
गैंगस्टार ने बीकानेर के भाजपा नेता से मांगी लाखों की फिरौती
बीकानेर। भाजपा नेता से 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में भाजपा नेता दीपक पारीक ने लॉरेंस विश्रोई के भाई के नाम पर मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 14 जनवरी की शाम को पौने पांच बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में भाजपा नेता पारीक ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पास अज्ञात नम्बरों से व्हाट्सअप कॉल आया। जब उसने फोन उठाया तो दूसरी और से एक युवक बोला कि वह लॉरेंस विश्रोई का भाई बोल रहा है। जिसके बाद दूसरी और से कहा गया कि हमें 50 लाख रूपए दे वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।