बीकानेर । लूणकरणसर थाने में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रूपए हड़प लेने का मुक़दमा दर्ज है। इस आशय का आरोप लगाते हुवे लूणकरणसर थाने में किस्तुरिया निवासी भागीराम भाट ने इन्द्रसिंह,दयालङ्क्षसह,सत्यवान,उत्तम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों के साथ जमीन बेचने के लिए प्रार्थी को कहा। जिस पर प्रार्थी ने आरोपियों पर भरोसा किया तो जमीन के नाम पर करीब 15 लाख रूपए दिए और कुछ दिनों बाद बेयनामा करवाने की बात हुई। कई दिनों तक प्रार्थी बेयनाामा का कहता रहा लेकिन आरोपी टाल मटोल करते रहें। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने बाद में बेयनामा करवाने से मना कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Trending
- महेश नवमी समारोह में शैक्षणिक प्रतिभाओं का सम्मान
- श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बने बादलसिंह
- सड़क के किनारे व्यक्ति घायल अवस्था मे मिला, हुई पहचान
- ऑपरेशन गैंगस्टर्स क्लीन अभियान शुरू अपराधियों मे मचा हडंकप
- डिग्गी में डूबने से 2 बच्चों की मौत
- मेयर व आयुक्त की खीचतान जयपुर पहुंची दोनों चीफ सेक्रेटरी के पास पहुंचे
- वाहन चोरों की गैंग के तीन सदस्यों को धर दबोचा
- बस रोककर की मारपीट और छीने हजारों रूपए